स्मैक चरस सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

0
70

देहरादून। संवाददाता। दून पुलिस द्वारा नशें के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में पुलिस ने तीन मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जें से पुलिस ने कुल 102 ग्राम चरस और करीब 11 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट से जेल भेज दिया है।

क्लेंमेनटाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने तीन मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान मनजीत सिंह नेगी उम्र 22 वर्ष पुत्र उत्तम सिंह नेगी निवासी टीएचडीसी कालोनी बंजारावाला, सोनू राठोर पुत्र दीपक राठौर निवासी टीएचडीसी काॅलोनी बंजारावाला व मनीष पवार पुत्र गुमान सिंह पंवार निवासी बंजारावाला थाना पटेलनगर के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो बरेली के मामू नामक व्यक्ति से स्मैक लेकर आते हैं। उन्होंने पुलिस को अन्य नशंे बेचने वाले लोगों के नाम और पते भी बताएं। बताया कि वो खुद भी नशें के आदि हैं, और इसी के चलते उन्होंने मादक तस्करी का काम शुरू किया। वो काॅलेज के छात्रों को स्मैक और चरस मुहैया कराने का काम भी करते हैं।

 

LEAVE A REPLY