ऋषिकेश में आबादी क्षेत्र में गुलदार के गुसने से देहशत में लोग

0
102


ऋषिकेश। क्षेत्र के ढालवाला के बहुगुणा मार्ग पर स्थित आबादी क्षेत्र में एक गुलदार (तेंदुआ) घुस आया। इससे क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। वन विभाग की टीम उसे ट्रेंकुलाइज करने कोशिश कर रही है।

ढालवाला के बहुगुणा मार्ग पर स्थित आबादी क्षेत्र में एक गुलदार (तेंदुआ) घुस आया। यहां आबादी के बीच मकानों की गलियों में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हो गए। सूचना पाकर वन विभाग में मुनि की रेती थाने से टीम मौके पर पहुंची। मोहल्ले में गुलदार के सूचना से घर की छतों में और सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ आया है। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए देहरादून मालसी डियर पार्क से डॉ राकेश नौटियाल टीम के साथ यहां पहुंची हैं।

प्रभागीय वन अधिकारी मुनिकीरेती धर्म सिंह मीणा ने बताया कि गुलदार को एक बाथरूम में कैद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाथरूम के भीतर ही गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया जाएगा, जिसके लिए कमरे की दीवार से ट्रेंकुलाइज गन के लिए ड्रिल करके जगह बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि संभव है कि गुलदार जख्मी हो, सभी संभावनाओं को देखते हुए रेस्क्यू किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY