उत्तराखण्ड में मौसम ने करवट बदली, हिमपात की प्रबल संभावना

0
62


देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में सोमवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं वहीं ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश भी होने लगी है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात वही निचले हिल स्टेशन में हल्का हिमपात देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है की 21 जनवरी दोपहर के बाद प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी मैदानी क्षेत्रों में जहां शीतलहर और ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं वहीं पहाड़ के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों खासतौर पर चार धाम क्षेत्रों में भारी हिमपात का अंदेशा है।

मौसम विभाग का कहना है कि निचले पहाड़ी क्षेत्रों जैसे धनोल्टी मसूरी नैनीताल मुक्तेश्वर रानीखेत में भी अच्छा खासा हिमपात देखने को मिल सकता है। उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह का कहना है की वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जिससे प्रदेश में एक बार फिर से अच्छी-खासी ठंड देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY