5 दिनों में सेना ने तैयार किया वैली ब्रिज

0
65


देहरादून। सेना के नाम दून में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। सेना ने गढ़ी कैंट में पांच दिन के रिकार्ड समय में वैली ब्रिज तैयार कर दिया है। मंगलवार को इस वैली ब्रिज से वाहनों का विधिवत संचालन उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल भास्कर कलिता करेंगे।

गढ़ी कैंट में 28 दिसंबर को बीरपुर पुल टूट गया था, जिसमें दो बाइक सवार की मौत हो गई थी। पुल टूटने के बाद गढ़ी कैंट के 20 से ज्यादा गांवों का सीधा संपर्क शहर से कट गया था। इसके बाद बाणगंगा-सप्लाई से होकर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, लेकिन एक जनवरी को इस मार्ग पर भी घट्टीखोला में बने पुल पर दरारें आने से आवाजाही बंद कर दी गई। ऐसे में लोगों को दूसरे लंबे रास्तों से जाना पड़ रहा था। पुलों के क्षतिग्रस्त होने से सेना के भारी वाहन अपनी बटालियनों तक नहीं पहुंच पा रहे थे। ऐसे में सेना ने रक्षा मंत्रालय से वैली ब्रिज निर्माण की अनुमति की प्रक्रिया शुरू की। 30 जनवरी को रक्षा मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही सेना ने घट्टीखोला में वैली ब्रिज का निर्माण शुरू किया और पांच दिन के रिकार्ड समय में पुल बनाया।

LEAVE A REPLY