पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने टिहरी सांसद से आरक्षण और ग्रीन बोनस को लेकर की मुलाकता

0
88

देहरादून। संवाददाता। वन अधिकार को लेकर उत्तराखण्ड के निवासियों को आरक्षण व ग्रीन बोनस पर आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने टिहरी बीजेपी सांसद महारानी राजलक्ष्मी शाह से मुलाकात की।

टिहरी हाऊस दिल्ली में टिहरी सांसद महारानी राजलक्ष्मी शाह से रूबरू होते हुए उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखण्ड में जल-जंगल व जमीन ही महत्वपूर्ण है। इन प्राकृतिक उपहारों का संजोना मनुष्य के लिए जरूरी है। साथ ही जिन लोगों की आर्थिकी वनों पर आधारति है उन्हें इसका लाभ मिलना चाहिए।


आज भी राज्य का गुज्जर समाज वनों में ही निवासरत है, जो खाना बदोस का जीवन जीते हैं। उनके लिए सरकार को पर्याप्त भूमि मुहैया करानी चाहिए। जिससें गुज्ज्र समाज अपना सरलता से निर्वहन कर सकें। इस मौके पर जोत सिंह बिष्ट, प्रेम बहुखंडी, संजय भट्ट, सुरेंद्र रांगड, प्रदीप भट्ट, पंकज रतूड़ी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY