उत्तराखंडः 6 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

0
91


देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत छह पर्वतीय जिलों में बुधवार शाम से अगले 24 घंटों तक ओले की चेतावनी जारी की है। वहीं बुधवार रात से अगले 24 घंटों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले स्थानों में भारी से बहुत भारी हिमपात हो सकता है।

राज्य में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिनों तक राजधानी में धूप के दर्शन होना मुश्किल है। निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार से ऊंचाई वाले स्थानों में भारी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है। 2500 मीटर की ऊंचाई तक हिमपात और बारिश होने की संभावना है। वहीं देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में बुधवार शाम से ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, जिन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है, वहां के जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।

मसूरी में 19 साल बाद सीजन में चैथी बार बर्फबारी
इस साल मार्च में भी मसूरी, चकराता और धनोल्टी समेत दो हजार तक की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है। छह साल बाद फिर से भूमध्य सागर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ इस बार ज्यादा सक्रिय है। लिहाजा, 13 साल बाद मसूरी में मार्च में भी बर्फ पड़ने की संभावना है। जबकि 19 साल बाद इस बाद मसूरी में चैथी बार हिमपात हो चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को फिर से हिमपात होने की संभावना जताई है।

LEAVE A REPLY