दून और मसूरी में मौसम बदलेगा करवट, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

0
61


देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलने लगा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कई स्थानों पर घने बादल छाए हुए हैं। देहरादून व मसूरी में दिनभर घने बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान में एक डिग्री की कमी दर्ज की गई।

उधर, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा हेमकुंड और औली में सुबह हल्की बर्फबारी हुई। वहीं चमोली के निचले इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

चेतावनी के मद्देनजर शासन ने मंगलवार के लिए सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार रात से देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार हैं। दून की बात करें तो दिनभर बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर————–अधि——–न्यूनतम
देहरादून———21.8———10.2
मसूरी———–11.4———-07.0
नई टिहरी——13.0———07.2
हरिद्वार———22.8——–10.8
उत्तरकाशी——17.3——–08.0
जोशीमठ——–12.1———05.7
अल्मोड़ा———22.7——–06.4
नैनीताल———17.6——–08.0
पंतनगर———21.7——–10.1
पिथौरागढ़——-16.5——–06.0
मुक्तेश्वर———14.7——-05.3
चम्पावत———17.1——–07.9

LEAVE A REPLY