अब पहाड़ के आलू विदेशों में होंगे निर्यात- आचार्य बाल कृष्ण

0
89


देहरादून। संवाददाता। पहाड़ के आलू को खरीदकर पंतजलि विदेशों में निर्यात करने की योजना बना रहा है। जिससें पहाड़ों में कृषि व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इससे पहाड़ के लोगो को रोजगार के साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। यह बात आचार्य बाल कृष्ण ने मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना कार्यक्रम के तहत सभी के समक्ष रखी।

गुरूवार को परेड में आयोजित मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना में जनता को संबोधित करते हुए आचार्य बाल कृष्ण ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में 5 से 10 रूपये की छूट के साथ प्रदेश में पतंजलि के उत्पाद मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पतंजली ने हमेशा से प्रदेश के हर कोने में पतंजलि के उत्पादों जनता को मुहैया करवाये हैं। जिससें लोगों को काफी लाभ पहुंचा है।
आचार्य बालकृष्ण ने घोषणा करते हुए कहा कि जो ग्राहक पतंजली उत्पाद खरीद रहे हैं वह मात्र हजार रूपयें में पतंजलि की ओर से पांच लाख रुपये तक का इंश्योरेंस प्राप्त कर सकते हैं। उन्हांने कहा कि पहाड़ों की बद्री गाय का दूध पतंजली खरीदेगा जो आंचल दूध से पचास रूपयें ज्यादा देय होगा। जिससें पहाड़ के लोगो की आर्थिक स्थिती में सुधार आयेगा।

LEAVE A REPLY