प्रधानमन्त्री आवास योजना में हुए घपले की अगली सुनवाई मंगवार को नियत

0
68

नैनीताल।    हाई कोर्ट ने प्रधानमन्त्री आवास योजना में हुई घपले के मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से मंगलवार तक स्थिति साफ करने को कहा है। अगली सुनवाई मंगलवार नियत की गई है।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में जसपुर उधमसिंह नगर के मनोरथ पुर निवासी जसवीर की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में कहा है कि उनकी ग्राम सभा में प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत आवास आये थे। उन्होंने भी आवेदन किया था आवास के लिए एक लाख तीस हजार रूपये भी स्वीकृत भी हुए परन्तु ग्राम प्रधान ने उक्त रुपये अपने ससुर जिसका नाम भी जसवीर था और वह भी उसी ग्राम सभा का रहने वाला था उसको दे दिए।

इसके अलावा ग्राम सभा में मनरेगा के तहत स्लॉटर हाउस और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय भी आये थे परन्तु उसमें भी घपले हुए । याचिकाकर्ता ने याचिका में इस मामले की जांच कराने की मांग की है। कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद सरकार से मंगलवार तक स्थिति साफ करने को कहा है।

LEAVE A REPLY