सीआरपीएफ का जवान होली पर घर आने से पहले हुआ लापता

0
67


देहरादून। संवाददाता। त्रिपुरा में सीआरपीएफ की 124 वीं बटालियन में सैनिक के रूप में तैनात ऋषिकेश निवासी जयेंद्र सिंह पुंडीर (35 वर्ष) पुत्र विक्रम सिंह निवासी गढ़ी मय चक श्यामपुर ऋषिकेश 12 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचे।
बटालियन से 10 मार्च को वह 20 दिन की होली की छुट्टी में ऋषिकेश के लिए रवाना हुए थे। आखरी बार उन्हें कोलकाता के हावड़ा स्टेशन पर देखा गया। शुक्रवार को जवान जयेंद्र सिंह पुंडीर की मां पूर्णा देवी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अपने पुत्र का पता लगाने की गुहार लगाई।

परिजनों के मुताबिक जयेंद्र सिंह पुंडीर 10 मार्च को त्रिपुरा सीआरपीएफ बटालियन से रवाना हुआ था। 11 मार्च की सुबह करीब 3रू45 बजे घर के नंबर पर फोन आया कि जयेंद्र सिंह कोलकाता हावड़ा स्टेशन में बेहोशी की हालत में मिला है। उसके बाद से संबंधित मोबाइल नंबर पर बात नहीं हो पा रही है। जयेंद्र के पिता बिक्रम सिंह ने 16 मार्च को जीआरपी पुलिस स्टेशन हावड़ा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तब से लेकर अब तक जयेंद्र का पता नहीं चल पाया है। पिता सहित परिजन जयेंद्र तलाश में कोलकाता में भटक रहे हैं।

LEAVE A REPLY