देवभूमि में गुरूवार को तीसरे दिन भी छाये रहे बादल

0
61


देहरादून। संवाददाता। सूबे में गुरूवार को तीसरे दिन भी बादल छाए रहे। खराब मौसम के चलते तापमान में गिरावट आई है। मौसम से तपिस गायब है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के चार जिलों में ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना है।
इन दिनों खराब मौसम के चलते सूबे में सर्दी महसूस की जा रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है। देहरादून में दोपहर बाद बादलों के बीच धुंधली धूप निकली, लेकिन सर्दी बरकरार है।

मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने गुरूवार को बताया कि प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में अगले 24 घंटों में ओलावृष्टि होने के आसार है।

LEAVE A REPLY