महिला इंजीनियरिंग कालेज में हो रहा मानकों का हनन- जुगराण

0
73


देहरादून। संवाददाता। राज्य के एकमात्र महिला इंजीनियरिंग कालेज जो कि उत्तराखण्ड तकनीकि विश्व विघालय से संबद्ध है वहां मानकों का अनेक वर्षो से उल्लघंन हो रहा है। ऐसा होना मातृ शक्ति के साथ अन्याय होना है।

प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात टैक्नीकल टीचर वैलफेयर सोसाइटी के संरक्षक व पूर्व दर्जाधारी भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान ने कही। उन्होने कहा कि तकनीकि शिक्षा के विभागीय मंत्री स्वंय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत है। कहा कि तकनीकी विश्वविघालय के छात्रों, शिक्षकों व समस्त स्टाफ के हित में उन्हे न्याय दिलाने के लिए हम मुख्यमंत्री से अनुरोध करते है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसलों को क्रियावन्तित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये। उन्होने कहा कि महिला इंजीनियरिंग कालेज में मुख्य रूप से दो विवाद है जिनमें हटाये गये समस्त शिक्षकों व स्टाफ को निरंतर बनाये रखना व उनके लम्बित वेतन का भुगतान करना है। दूसरा विवाद वहां पर अवैध रूप से तैनात तथाकथित निदेशक डा. अलक नंदा अशोक है। इन मामलों को सरकार द्वारा उचित निर्णय लेकर सही किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY