पीएमओं के आदेश पर यूपी के अधिकारी करेंगे पिटकुल घोटालें की जांच

0
69


देहरादून। संवाददाता। पीएमओ ने उत्तराखंड के एक घोटाले की जांच उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी को सौंपी गई है। चौंकाने वाला यह मामला राज्य में ट्रांस्मिशन लाइनों और बड़े सब-स्टेशनों को बनाने, रख-रखाव करने वाले का निगम पिटकुल यानि पावर ट्रांस्मिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड से जुड़ा है. पिटकुल प्रबंधन अब जांच में पूरा सहयोग करने का दावा कर रहा है।

यह है मामला…
बता दें कि पिटकुल के झाझरा सब-स्टेशन में बार-बार फुंक रहे 80 एमवीए ट्रांसफार्मर की पिटकुल ने ही बाहरी एजेंसियों से जांच करवाई थी. इस जांच के लिए 20 लाख रुपये रुड़की आईआईटी और टेक्निकल जांच के लिए 4 लाख सीपीआरआई बेंगलुरु को दिए गए थे. जांच रिपोर्ट आने के बाद 2018 में 11 अधिकारियों को दोषी मानते हुए चार्जशीट दे दी और उनके जवाब मिलने के बाद उन्हें दोषमुक्त मान लिया।

LEAVE A REPLY