कूड़ा उठाने वाले वाहनों पर रहेगी नजर, लगेगा डिवाइस

0
83

देहरादून। संवाददाता।चेन्नई एमएसडब्ल्यू कंपनी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य देख रही है। लेकिन इसके बाद भी अभी कई वार्डों में कंपनी के वाहन रोज नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने लोगों को घरों के बाहर आरएफआईडी डिवाइस लगाने का निर्णय लिया है इस डिवाइस की मेंटेनेंस स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से की जाएगी।

वहीं मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया की यह योजना हम जल्द ला रहे हैं लेकिन उससे पहले इस डिवाइस का 50 से 60 घरों में ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद ही इस योजना को वार्डों में लागू करने का काम किया जाएगा। इसका फायदा जनता को भी होगा, जिस घर से कूड़ा उठाने में ढ़िलाई होगी, ऐसे वाहनों पर नगर निगम प्रशासन नजर रख सकेगा। साथ ही शहर में गंदगी नहीं होगी। बरसात के सीजन में गंदगी से कई सक्रामक रोग फैलने का भय बना रहता है। इस डिवाइस के चलन में होने से शहर में स्वच्छता रहने के प्रबल आसार नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY