उत्तराखण्ड के जिलों में बढेंगे अलग दर से पेट्रोल-डीजल के दाम

0
83


देहरादून। संवाददाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी में एक रुपये बढ़ोत्तरी की है तो रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस के नाम पर भी एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है यानी पेट्रोल डीजल 2 प्रति लीटर महंगा हुआ. कल से पेट्रोल-डीज़ल के लिए ज़्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के राज्य समन्वयक मनोज जैन के अनुसार पेट्रोल और डीज़ल के लिए उपभोक्ताओं को सवा दो से ढाई रुपये ज़्यादा चुकाने पड़ेंगे। हालांकि यह फ़र्क कितना होगा यह देर शाम ही साफ़ हो पाएगा।

वैसे उत्तराखण्ड के अलग-अलग ज़िलों में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में इस वृद्धि का असर भी अलग-अलग रहेगा। बता दें कि पेट्रोल-डीज़ल डिपो वाले शहरों में इनकी कीमत कम और अन्य इलाकों में ज़्यादा होती है। ऐसे में पहाड़ के दूरस्थ इलाकों में पेट्रोल और डीज़ल की ज़्यादा होती है और इसका बोझ सीधे आम जनता पर पड़ना तय है।

LEAVE A REPLY