0001 और 786 जैसे वाहन नंबरों के लिए एक लाख से शरू होगी बोली

0
139


देहरादून। आशीष बडोला। अब परिवहन विभाग को वीवीआईपी नंबरों से खास राजस्व प्राप्त होने वाला है। इस प्रस्ताव पर मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मोहर लग चुकी है। मीडिया को जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि 0001 व 786 जैसे नंबरों की बोली 1 लाख रूपयें से शुरू होगी। जिससें सरकार को खासा फायदा होगा। सरकार के इस फैसले से स्पष्ट है कि अब अमीर लोगों को अपनी जेब वीवीआईपी नंबरों लेने के लिए काफी ढीली करनी होगी।

मीडिया से रूबरू होते हुए मदन कौशिक ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से दिए जाने वाले खास नंबरों में बिड प्राईज बढ़ा दिए गए हैं। बताया कि 111, 222, 333 से लेकर 999 तक के नंबरों का बेस प्राईज 25 हजार रूपयें से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन नियमावली में संशोधन करते हुए धारा 52, 135, 179 को संशोधित किया गया है। बता दे कि इस संशोधन के बाद परिवहन विभाग को खास फायदा होने वाला है।

LEAVE A REPLY