इग्नू के सहयोग से ट्रेंड होंगे राज्य के शिक्षक

0
103

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि इग्नू के साथ मिलकर विद्यालयी शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण कार्ययोजना पर काम करने जा रहा है, ताकि राज्य के अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर कुशल शिक्षक बनाया जा सके। उन्होंने राज्य के इग्नू की गतिविधियों की भी तारीफ की।

देहरादून (संवाददाता) :  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज कहा कि उत्तराखंड का विद्यालयी शिक्षा विभाग और इग्नू मिलकर एक कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं। जिसमें राज्य के अप्रशिक्षित शिक्षकों को इग्नू के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार आएगा।

डीएवी पीजी कॉलेज में इग्नू के इंडक्शन कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि इग्नू के साथ मिलकर विद्यालयी शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण कार्ययोजना पर काम करने जा रहा है, ताकि राज्य के अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर कुशल शिक्षक बनाया जा सके। उन्होंने राज्य के इग्नू की गतिविधियों की भी तारीफ की।

रविवार को डीएवी पीजी कॉलेज के मुख्य सभागार और दीनदयाल सभागार में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले दो हजार से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डा.आशा शर्मा ने इग्नू के पाठ्यक्रम और डिग्री के महत्व की विस्तृत जानकारी दी। डीएवी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा.एसपी मित्तल ने पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता और उसके लचीलेपन पर जोर दिया। इस मौके पर केंद्र समन्वयक डा.एचएस रंधावा, सहायक समन्वयक डा.डीके गुप्ता, डा.जगदम्बा प्रसाद, डा.रवि दीक्षित, डा.वीबी चौरसिया समेत अन्य ने भी विचार रखे।

LEAVE A REPLY