भारतीय वन्य जीव संस्थान की वार्षिक बैठक में पहंुंचे वन मंत्री जावेडकर- लिया जायजा

0
114


देहरादून। संवाददाता। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं प्रकाश जावेडकर ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय वन्य जीव संस्थान की सोसायटी की वार्षिक आम सभा की बैठक में शिरकत की। केंद्रीय मंत्री की अद्यक्षता में हुई वन्य जीव संस्थान सोसायटी की वार्षिक बोर्ड में वन मंत्री उत्तराखंड हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे। बैठक में भारतीय वन्य जीव संस्थान की सोसायटी के सदस्यों ने भी शिरकत की।

बैठक में भारतीय वन जीव सोसायटी की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत को गई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने भारतीय वन्य जीव संस्थान के नए भवनो के उदघाटन के साथ ही लैब का निरीक्षण भी किया। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय वन्यजीव संस्थान बेहतर कार्य कर रहा है। तमाम नई तकनीकों को इजाद कर वन्यजीवों की रक्षा भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY