अल्मोड़ा में वोटिंग के दौरान मिली गड़बड़ी, सात प्रत्याशी लेकिन बैलेट पेपर पर सिर्फ चार

0
87

देहरादून। दोपहर 12 बजे तक अल्मोड़ा के हवालबाग में 29.82, लमगड़ा में 28.19, धौलादेवी में 25.98 और ताकुला में 28.98 प्रतिशत वोटिंग हुई। यहां दोपहर 12 बजे तक कुल 28.22 प्रतिशत वोट पड़े। अल्मोड़ा शैल स्थित बने केंद्र में 99 वर्ष की बसंती तिवारी वोट डालने पहुंची। लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब था। अल्मोड़ा में वोटर लिस्ट से कई लोगों का नाम गायब हैं।

अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक के धामस जिला पंचायत के सैनार बूथ में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी मिली है। इस सीट पर सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन बैलेट पेपर पर सिर्फ चार चुनाव चिन्ह अंकित हैं। मामले का खुलासा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के एजेंटों के माध्यम से सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बूथ पर करीब 80 मत पड़ चुके हैं। इधर सूचना मिलने के बाद हवालबाग के खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल व एसडीएम सीमा विश्वकर्मा मौके की ओर रवाना हो गए हैं। एसडीएम विश्वकर्मा ने बताया है कि मामले की जानकारी लेने के बाद मतदान की कार्रवाई सुचारू तरीके से कराई जाएगी। अल्मोड़ा के जयपुर खीमा पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी के भाई के निधन की सूचना है। यहां दूसरा पीठासीन अधिकारी भेजा जा सकता है।

LEAVE A REPLY