दून अस्पताल की एक्स रे मशीन एक साल से ठप, मैमोंग्राफी सीज, गरीबों को नहीं मुफ्त दवा

0
81

देहरादून। संवाददाता। दून अस्पताल में पिछले एक साल से एक्स-रे मशीन खराब हो रखी है। जिसकों ठीक कराने की सुद अस्पताल प्रशासन लेता नहीं दिख रहा है। कुछ खामियों के चलते अस्पताल की मैमोग्राफी मशीन को सीज कर दिया गया है।

बता दे कि पिछले एक साल से दून अस्पताल में एक्स रे मशीन खराब पड़ी है। जिसकों ठीक करवाने के लिए कोई उचित कदम उठाता नहीं दिख रहा है। वहीं स्वास्थ विभाग के विशेष दल ने मैमोग्राफी मशीन में खामियां होने के चलते उसे सीज कर दिया है।

सबसे चैकाने वाली तो यह है कि दून अस्पताल में अब गरीब जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। उनकों एलपी के द्वारा मुफ्त दी जाने वाली दवा भी अब आधे दामों पर अस्पताल में खुले जनऔषधी केंद्र से खरीदनी पड़ती है।

पिछले एक साल से अस्पताल में इस तरह के हालात बने हुए हैं कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामलें स्वास्थ विभाग के सामने आ चुके हैं। मगर स्वास्थ इस बात को गंभीरता से लेता नहीं दिख रहा है।

जिसका नतीजा है की सरकार डेंगू के डंक के आगे पूरे सीजन भर नतमस्तक दिखी, साथ ही स्वाईन फ्लू पर शिकंजा कसने को लेकर सरकार कोई पुख्ता कदम उठाती नहीं दिखी।

LEAVE A REPLY