देहरादून–दिल्ली का सफर आसान बनाने को डाटकाली में बन रही सुरंग का काम हुआ तेज; 57 करोड़ की लागत से बनेगी 340 मीटर लम्बी डबल लेन टनल

0
137

 

एनएच 72 पर डाटकाली में संकरी टनल होने की वजह से आए दिन जाम की स्थिति पैदा होती है। डाटकाली मंदिर में पूजा और भंडारे के दौरान स्थिति और बिगड़ जाती है। इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब यह परेशानी हमेशा के दूर होने जा रही है। लोनिवि एनएच डिविजन ने डाटकाली में नई टनल बनाने का काम शुरू कर दिया है।

देहरादून (संवाददाता) : डाटकाली के पास आये दिन लगने वाला जाम यात्रियों को हमेशा परेशान करता है। जाम के इस झाम से निजात दिलाने के लिए एक और टनल निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उम्मीद है कि देहरादून से दिल्ली का सफर अगले साल के अंत तक आसान हो जाएगा। डाटकाली में डबल लेन टनल का काम शुरू होने के बाद नवम्बर 2018 में पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को जाम के झंझट से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी।

एनएच 72 पर डाटकाली में संकरी टनल होने की वजह से आए दिन जाम की स्थिति पैदा होती है। डाटकाली मंदिर में पूजा और भंडारे के दौरान स्थिति और बिगड़ जाती है। इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब यह परेशानी हमेशा के दूर होने जा रही है। लोनिवि एनएच डिविजन ने डाटकाली में नई टनल बनाने का काम शुरू कर दिया है।

भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी को टनल बनाने का जिम्मा दिया गया है और जून में काम शुरू होने के बाद 2018 में इसे खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य अभियंता एनएच हरिओम शर्मा ने बताया कि डाटकाली टनल के निर्माण का काम 2018 तक पूरा हो जाएगा। 18 महीने में टनल को बनाने का लक्ष्य रखा गया है। टनल बन जाने के बाद एनएच 72 से दून- दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। इसके बाद यात्रियों को डाटकाली मंदिर से होकर नहीं गुजरना होगा।

340 मीटर लम्बी टनल

डाटकाली में 57 करोड़ की लागत से 340 मीटर लम्बी डबल लेन टनल बनाई जा रही है। टनल के दोनों और पैदल चलने के लिए फुटपाथ भी बनेंगे। इसके बाद दोनों और से ट्रैफिक के साथ ही पैदल चलने वाले भी इस टनल को पार कर सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह कि टनल डाटकाली मंदिर के बाद खुलेगी इसलिए मंदिर में होने वाले भंडारे और रतजगे का ट्रैफिक पर कोई असर नहीं होगा। मौजूदा टनल को फिर मंदिर जाने वाले ही उपयोग में लाएंगे।

LEAVE A REPLY