पीएम मोदी ने एयरपोर्ट में की अधिकारियों संग बैठक; उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न मुद्दों व केदारनाथ पुर्निमाण पर की चर्चा  

0
68

प्रधानमन्त्री ने अपने दो दिवसीय दौरे का अधिकतम उपयोग किया। उन्होंने हर कार्य करने की कोशिश की जिससे उनके उत्तराखंड आने का लाभ देश व पादेश को मिले। प्रधानमंत्री ने यहाँ 1 घंटे रुकने का भी फायदा उठा लिया। उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर स्टेट गेस्ट हाउस में केदारनाथ के पुनर्निर्माण से संबंधित मामले को लेकर सीएम, राज्यपाल,  मुख्य सचिव, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उत्तराखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। 

देहरादून (संवाददाता) :  पीएम मोदी दो दिनी दौरे पर गुरुवार को मसूरी पहुंचे थे। पहले दिन वह देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा के 369 प्रशिक्षु अधिकारियों से रूबरू हुए थे। उन्होंने नए नौकरशाहों के साथ छोटे समूहों में संवाद किया था। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) में शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशिक्षण के तौर-तरीकों का बारीकी से जायजा लिया था। देर शाम सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ भी उठाया। केन्द्रीय विद्यालय के छत्रों के साथ आज सुबह योग किया तो मोदी गांधी लाइब्रेरी जाना भी नही भूले।

प्रधानमन्त्री ने अपने दो दिवसीय दौरे का अधिकतम उपयोग किया। उन्होंने हर कार्य करने की कोशिश की जिससे उनके उत्तराखंड आने का लाभ देश व पादेश को मिले। जैसे कर्यक्रम निपटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर बाद वह मसूरी से एमआइ17 हेलीकॉप्टर के जरिये जौलीग्रांट हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। जौलीग्रांट में करीब एक घंटे रुकने के बाद दोपहर बाद 3.40 वायु सेना के विमान से वह दिल्ली को रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री ने यहाँ 1 घंटे रुकने का भी फायदा उठा लिया। उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर स्टेट गेस्ट हाउस में केदारनाथ के पुनर्निर्माण से संबंधित मामले को लेकर सीएम, राज्यपाल,  मुख्य सचिव, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उत्तराखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री जाते-जाते भी उत्तराखंड के तमाम समस्याओं से अवगत हुए और अधिकारीयों को अच्छा करने को प्रेरित कर गए।

LEAVE A REPLY