उत्तराखण्ड के इन तीन शहरों में होगी नेट की परीक्षा

0
101

देहरादून। संवाददाता। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा आयोजित किए जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा आगामी रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर सीबीएसई स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। देशभर में जहां परीक्षा 91 शहरों में आयोजित होगी, वहीं उत्तराखंड में तीन शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा में पेन, एडमिट कार्ड व पहचान पत्र के अलावा अन्य सभी आइटम वर्जित होगे।

रविवार यानी पांच नवंबर को देशभर के 91 शहरों में सीबीएसई नेट परीक्षा का आयोजन होगा। अभ्यर्थी सीबीएसई नेट की वेबसाइट पर लॉगइन कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तराखंड के तीन शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा। इनमें देहरादून शहर में 18, श्रीनगर में चार और नैनीताल में 11 परीक्षा केंद्रों पर नेट की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे तक केंद्रों पर पहुंचना होगा। साढ़े नौ बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने का अनुमति नहीं दी जाएगी।

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा संबंधी जिम्मा स्थानीय प्रशासन को दिया गया है। इसके अलावा केंद्रों पर सेंटर सुप्रीटेंडेंट व्यवस्थाओं को चाकचैबंद रखने का कार्य करेंगे।

 

LEAVE A REPLY