कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों ने भालू के हमले से घायल का चेहरा संवारा

0
107

देहरादून (संवाददाता) :  कैलाश अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने भालू के हमले से बुरी तरह से घायल ग्राम झींझी ईरानी जिला चमोली निवासी नरेन्द्र राम के चेहरे की सफल प्लास्टिक सर्जरी कर उसका जीवन संवार दिया है।

कैलाश अस्पताल में पत्रकारों से बात करते हुए सीनियर प्लास्टिक सर्जन हरीश घिल्डियाल ने बताया कि 29 अगस्त को नरेन्द्र राम पर जंगल में घात लगाकर बैठे भालू ने हमला कर दिया था। जिससे उसका चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। नरेन्द्र को पास के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र से श्रीनगर मेडिकल कालेज और फिर देहरादून के लिए रैफर कर दिया गया।

30 अगस्त को नरेन्द्र को कैलाश अस्पताल लाया गया। यहां सीनियर आई सर्जन डा. भावना तिवारी व डा. प्रवीन शर्मा व स्वयं उन्होंने उसका निरीक्षण किया। निरीक्षण में नरेन्द्र की अधिकांश चोटे उसके चेहरे तथा सिर पर थी। उसके होंठ, नाक, पलक, गाल तथा भवें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थे। जबकि नरेन्द्र के बाई आंख की रोशनी इस हमले से चली गई थी।

न्होंने बताया कि नरेन्द्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसके गले के रास्ते सांस की नली से रास्ता बनाया गया। ताकि वह सही तरीके से सांस ले सके। साथ ही उसी रात को उसके चेहरे के क्षतिग्रस्त हिस्सों की प्लास्टिक सर्जरी कर उसे सुधार गया। इसके अलावा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नाक को दोबारा बनाने के लिए दो चरणों में प्लास्टिक सर्जरी की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में नरेन्द्र की बांयी बाजू को जोड़कर 21 दिन तक रखा गया। 

LEAVE A REPLY