सड़क पर बने गड्ढे में गिरकर घायल शख्स ने जल निगम के जेई समेत चार के खिलाफ दर्ज किया केस।

0
703

देहरादून (संवाददाता) :  विभिन्न विभाग सड़क खोद कर छोड़ देते हैं जिससे आये दिन दुर्घटनायें होती रही हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। परन्तु इस बार जल निगम के जेई, सुपरवाइजर, एई व ठेकेदार को यह लापवाही भारी पद गई। इस बार पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क पर बनाए गए गड्ढे को छोड़ देने के मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जल निगम के जेई, सुपरवाइजर, एई व ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

गड्ढे में गिरकर घायल हुए एक ब्यक्ति ने शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार कुंज विहार कारगी चौक निवासी प्रशान्त सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है। प्रशान्त के अनुसार उनके मोहल्ले में जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। उनके मोहल्ले में खुदाई की गई है। बृहस्पतिवार को वह सड़क पर बने गड्ढे में गिर गए। उनके हाथ की मांसपेशियों में चोट आई और पैर का अंगूठा फ्रेक्चर हो गया। जल निगम के अधिकारियों ने लापरवाही से गड्ढे को बिना भरे छोड़ दिया गया है। प्रशान्त की शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY