चमोली के सतेंद्र रावत को बाक्सिंग की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली

0
70

देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड के सतेंद्र सिंह रावत ने जूनियर इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है। सतेंद्र जर्मनी में होने वाली चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह राज्य से एकमात्र बॉक्सर हैं, जिनका चयन भारतीय टीम में हुआ है।

चमोली के रहने वाले सतेंद्र सिंह रावत ने वर्ष 2012 में कक्षा छह में महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में प्रवेश लिया था। अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सतेंद्र का चयन वर्ष 2014 में स्पोटर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की शाखा लैंसडाउन स्थित गढ़वाल ब्वॉयज कंपनी में हुआ।

इसके बाद उन्होंने कक्षा आठ में स्पोटर्स कॉलेज छोड़ दिया था। कॉलेज के कोच ललित कुंवर ने बताया कि सतेंद्र 2013 में सब-जूनियर स्टेट चैंपियन रहे हैं। सब-जूनियर वर्ग में सतेंद्र 52 से 54 किग्रा भार वर्ग में खेलते थे। वह अब जूनियर वर्ग में वे हैवी वेट के प्रतिभागी हैं।

कक्षा 11वीं के छात्र सतेंद्र पिछले साल जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के लिए रजत पदक जीत चुके हैं। इन दिनों वे रोहतक में चल रहे जूनियर इंडिया नेशनल कैंप में प्रशिक्षण ले रहे हैं। कैंप में इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए हुए चयन ट्रायल की फाइनल बाउट में सतेंद्र ने स्वर्ण पदक कब्जाकर भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का किया। कुंवर ने बताया कि सतेंद्र अब 13 से 16 दिसंबर तक जर्मनी में होने वाली इंटरनेशनल जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY