छह दिसंबर को बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा दलित परिवारों को सम्मानित करेगी

0
522

देहरादून (संवाददाता) : प्रदेश भाजपा क्रियान्वयन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बृहस्पतिवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। चार घंटे तक लगातार चली इस बैठक में प्रदेश के राजनीतिक हालात पर  चर्चा की गई और छह दिसंबर को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस को समरसता दिवस के रूप में भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया।

इस दिन प्रदेश में 10,500 बूथों में हर बूथ पर एक दलित परिवार को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पहली से छह दिसंबर तक मनाया जाएगा और छह दिसंबर को मुख्यमंत्री और सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष या जिलों के प्रभारी भी अपने-अपने प्रभारी जिलों में बूथ पर जाकर प्रदेश के तमाम जिलों के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर मौजूद रह कर समरसता दिवस मनाएंगे। बैठक में पूर्णकालिक विस्तारकों के कायरें पर एवं उनके द्वारा दी गई रिपोर्ट पर भी गंभीर र्चचा हुई।

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अजय भट्ट के मुताबिक बैठक में आजीवन सहयोग निधि पर र्चचा की गई। लगातार कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी को दी जा रही सहायता को अब जन-जन से सहयोग के रूप में लेने का निर्णय लिया गया और इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम आगामी 25 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस से लेकर 26 जनवरी तक चलाया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ और प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के सभी पदाधिकारियों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय से करेंगे। इस कार्यक्रम को जनसहभागिता के माध्यम से जन सहयोग एकत्र किया जाएगा जो कि हर जिला गांव, मोहल्ला और बूथ तक जाएगा। जन सहभागिता द्वारा राशि चेक या फिर ड्राफ्ट के माध्यम से ही ली जाएगी। ताकि संगठन की विश्वसनीयता एवं पवित्रता बरकरार रहे।

बैठक में जिला कार्यालय निर्माण के संबंध में राष्ट्रीय नेतृत्व को जानकारी दी गयी। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अप्रैल 2018 तक जिलों में कार्यालय निर्माण का कार्य पूर्ण करने करने के निर्देश दिए गए। बैठक में 17 दिसंबर को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की तैयारियों की जानकारी भी राष्ट्रीय नेतृत्व को दी गयी।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट ने की। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री (संगठन) संजय कुमार, प्रकाश पंत, मदन कौशिक, हरक सिंह रावत, धन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट एवं खजान दास मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY