दो करोड़ में बन रही सड़कों के हालात देख बिफरे विधानसभा अध्यक्ष; गुणवत्ता खराब पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ठेकेदार का भुगतान रोकने के दिए निर्देश।

0
73

सहायक अभियंता आनंद सिंह मिश्रवाण को फटकार भी लगाई और उन्हें सड़कों की स्थिति न सुधरने पर निलंबन की चेतावनी दी। अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव से भी जवाब तलब करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पालिका के तकनीकी विशेषज्ञ सड़क निर्माण के वक्त क्या कर रहे थे।

ऋषिकेश (संवाददाता) : नगर पालिका परिषद करीब दो करोड रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण करा रही है। जिन जगहों पर निर्माण हो गया है वहां अब सड़क उखड़ने लगी है। सड़कों की इस हालत गुणवत्ता का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने निरीक्षण किया। गुणवत्ता खराब पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने पालिका के सहायक अभियंता को लताड़ते हुए निलंबित करने की चेतावनी दी।

राज्य वित्त आयोग से पालिका प्रशासन ने करीब दो करोड़ की सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। सभी हॉट मिक्स सड़कें शीतकाल के कम तापमान में बनाई जा रही हैं। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी हरि गिरि को बुलाकर पुराना रोडवेज अड्डा, बनखंडी और आशुतोष नगर में निर्मित नई सड़क का मुआयना किया। करीब दस दिन पहले बनी यह सड़कें उखड़ चुकी हैं।

इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता आनंद सिंह मिश्रवाण को फटकार लगाई और उन्हें सड़कों की स्थिति ना सुधरने पर निलंबन की चेतावनी दी। अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव से भी जवाब तलब करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पालिका के तकनीकी विशेषज्ञ सड़क निर्माण के वक्त क्या कर रहे थे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को नवनिर्मित सड़क के ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY