आज मनाई जाएगी कालाष्टमी, भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव का हुआ था अवतरण

0
231

देहरादून। आज कालाष्टमी मनाई जा रही है। माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव का अवतरण हुआ था। सोमवार को काल भैरव की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।

मान्यता है कि इस दिन कुत्ते को खाना खिलाने से काल भैरव प्रसन्न होते हैं। ज्योतिषाचार्य डॉ. आचार्य सुशांत राज और पंडित विष्णु प्रसाद भट्ट ने बताया कि पंचांग के अनुसार हर साल मार्गशीर्ष माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव की जयंती मनायी जाती है।
इस दिन को कालाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। बताया कि सोमवार को काल भैरव की पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 47 मिनट से मंगलवार शाम 05 बजकर 17 मिनट तक रहेगा।

 

LEAVE A REPLY