वैशाखी पर हरिद्वार और ऋषिकेश में लाखों ने किया गंगा स्ननान

0
182

हरिद्वार ; आज वैशाखी हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं  ने प्रात से ही गंगा में स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना की तथा दान पुण्य कर पाप मुक्ति की प्रार्थना की. वैसे वैशाखी स्नान का मुहूर्त प्रातः आठ बजे से था लेकिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु तड़के से ही हरकी पैड़ी पर स्नान के लिए आ गए. ऋषिकेशन में भी भारी संख्या में भक्तों ने गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया.

हरिद्वार में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं। श्रद्धालु मंदिरों पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं। साथ ही दान कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना कर रहे है। हरिद्वार में खासकर हरकी पैड़ी हर-हर गंगे के जयघोष से गुंजायमान है।

LEAVE A REPLY