पंडित दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थयात्रा नये सिरे से होगी शुरू

0
121

देहरादून। संवाददाता।

मेरे बुजुर्ग, मेरे तीर्थ यात्रा को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ नाम तीर्थयात्रा देने के बाद सरकार सितंबर से यात्रा को नए सिरे से शुरू करने जा रही है। यात्रा में छह तीर्थस्थलों को जोड़ते हुए अब केवल राज्यभर में ही यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उत्तराखंड पर्यटन परिषद ने कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू हुई मेरे बुजुर्ग, मेरे तीर्थ यात्रा के अनुभवों का अध्ययन करने के बाद नए सिरे से योजना तैयार की है। पहले गंगोत्री और बदरीनाथ के अलावा यात्रा को बाहरी राज्यों में भी बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को दर्शन कराए गए। लेकिन, अब पर्यटन को बढ़ावा देने तथा हर जिले को यात्रा से जोड़ते हुए राज्य के बाहरी तीर्थस्थलों की यात्रा पर रोक लगा दी गई है।

अब बुजुर्गों को गंगोत्री और बदरीनाथ के अलावा राज्य के पौड़ी जनपद स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर, कुमाऊं के जागेश्वर धाम, ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता, हरिद्वार के पिरान कलियर के दर्शन कराए जाएंगे। बारिश थमने के बाद सरकार सितंबर प्रथम सप्ताह में दून में योजना का विधिवत शुभारंभ करेगी।

 

LEAVE A REPLY