झपट्टामार गिरोह के पांच लोग गिरफ्तार, नकली पिस्टल बरामद

0
85

हरिद्वार। संवाददाता। कनखल पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नकली पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर राहगीरों से झपटे गए 15 मोबाइल और चोरी की गई बाइक व स्कूटी को बरामद किया।

कनखल क्षेत्र में राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी। वाहन चोरी की भी हाल ही में कई वारदातें क्षेत्र में हुई थी। एसओ कनखल अनुज सिंह के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन चोरों ओर टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए किया गया था।

उप निरीक्षक सतीश चंद्र शाह और संदीप चैहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पांच टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नकली पिस्टल बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक त्यागी, निवासी रावली महदूद मीतू वर्मा निवासी जगजीतपुर, सूरज वर्मा, मोनू राव निवासी जगजीतपुर और मोहसिन निवासी गाडोवाली बताया है।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नामचीन कंपनियों के 15 महंगे मोबाइल और चोरी की गई एक स्कूटी व एक बाइक भी बरामद की है। सीओ कनखल जेपी जुयाल ने भी आरोपियों से पूछताछ की। एसओ अनुज सिंह ने बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। उन्होंने चोरी और टप्पेबाजी की 30 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।

 

LEAVE A REPLY