चीन ने कहा 1000 km लंबी सुरंग बनाकर ब्रह्मपुत्र का बहाव मोड़ने की खबर गलत

0
86

बीजिंग/नई दिल्ली (एजेंसीज) :  चीन ने 1000 km लंबी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाकर ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव मोड़ने की खबर को गलत करार दिया है। चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री की स्पोक्सपर्सन हुआ चुनयिंग ने मंगलवार को कहा कि इस बारे में सामने आई मीडिया रिपोर्ट झूठी है। उन्होंने कहा कि चीन क्रॉस बॉर्डर रिवर कोऑपरेशन जारी रखेगा।

स्मरण रहे कि हॉन्गकॉन्ग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में चीन की इस मंशा का खुलासा किया था कि वह अपने सूखे इलाके शिनजियांग को कैलिफोर्निया जैसा बनाना चाहता है। इसके लिए वह ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को उस इलाके में ले जाना चाहता है और इसीलिए वह ये सुरंग बना रहा है। इसके बाद मीडिया में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया तथा तरह-तरह के आकलन व प्रतिक्रिया सामने आने लगी.

खबरों का कहा गया था कि चीन के वैज्ञानिकों द्वारा 1000 किमी लंबी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाकर ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव मोड़ने की योजना बना रहे हैं.  इसके बाद भारत व बंगला देश में विरोध के स्वर उठने लगे थे, क्योंकि दोनों देशों के लिए ब्रह्मपुत्र नदी का पानी काफी महत्वपूर्ण है। चीन ने साफ किया है कि वो इस तरह की कोई योजना नहीं बना रहा है और जो रिपोर्ट सामने आई हैं, वो गलत हैं।

चीनी  विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने आज (मंगलवार) कहा कि मीडिया में जो खबरे आ रही हैं, वो गलत है। चीन क्रॉस बॉर्डर रिवर कोऑपरेशन जारी रखेगा। आपको बता दें कि यह खबर खुद हांगकांग से छपने वाले चीनी अखबार South China morning post ने छापी थी, जिसके बाद ये खबर दुनियाभर की मीडिया में छा गई। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि चीन अपने सूखे इलाकेसिंजियांग को कैलिफोर्निया जैसा बनाना चाहता है। इसके लिए वह ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को उस इलाके में ले जाना चाहता है और इसीलिए वह ये सुरंग बना रहा है।

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि तिब्बत-सिंगियांग वाटर टनल के जरिये चीन तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी के पानी के बहाव को मोड़ते हुए सिंगियांग ले जाएगा।

 

LEAVE A REPLY