पेशावर यूनिवर्सिटी के पास आतंकी हमला, नौ छात्रों की मौत, 37 घायल

0
87

पेशावर (एजेंसीज) :पेशावर यूनिवर्सिटी रोड पर कृषि निदेशालय के अंदर आज (शुक्रवा तड़के आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में अब तक 9 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 37 घायल हुए हैं।

पेशावर यूनिवर्सिटी रोड पर कृषि निदेशालय के अंदर शुक्रवार तड़के आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में अब तक 4 लोग घायल हुए हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन नकाबपोश हमलावर यूनिवर्सिटी के पास निदेशालय में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। इस बीच पेशावर प्रशासन ने शहर में आपातकाल की घोषणा कर दी है और यूनिवर्सिटी की तरफ आने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। मौके पर पुलिस और सेना पहुंच गई है।

पेशावर कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर ताहिर खान आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन की अगुआई कर रहे हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। घायलों को खैबर टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। खबरों की माने तो सुरक्षाबल अभी हमलावरों की संख्या को लेकर आश्वस्त नहीं है और ये 3 से ज्यादा भी हो सकते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 8.15 बजे के आसपास गोलीबारी शुरू हुई थी, जब वे सो रहे थे। एक छात्र ने बताया कि वह और उसके दोस्त गोलीबारी की आवाज सुनकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसके दो दोस्त फायरिंग में घायल हो गए। बीते एक हफ्ते में पेशावर में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले शहर के हयाताबाद में सूइसाइड अटैक में सीनियर पुलिस अफसर मोहम्मद अशरफ नूर शहीद हुए थे।

LEAVE A REPLY