Tokyo Olympic: क्वालिफिकेशन में टॉप पर रहे निशानेबाज सौरव चौधरी, 28 बार हासिल किए 10 में से 10 अंक

0
217

भारतीय टीम के टोक्यो ओलंपिक में दूसरे दिन पदक की उम्मीद को युवा निशानेबाज ने बढ़ा दी है। सौरव चौधरी ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टर के फाइनल में जगह पक्की की। शुरुआत में पिछड़ने के बाद इस खिलाड़ी ने एक के बाद के शानदार शॉट लगाते हुए टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह पक्की की।

सौरव ने दुनिया के तमाम धुरंधरों को पीछे करते हुए पहला स्थान हासिल किया। 586 अंकों के साथ तमाम निशानेबाजों को पीछे छोड़ते हुए इस निशानेबाज ने फाइनल में स्थान पक्की किया। भारत के एक और निशानेबाज अभिषेक वर्मा इस लिस्ट में पीछे रह गए। 17वें स्थान पर रहने वाले इस खिलाड़ी के फाइनल में खेलने की उम्मीद खत्म हो गई।शानदार फॉर्म का परिचय देते हुए सौरव ने सभी छह सीरीज में 95 से ज्यादा स्कोर किए। इसमें से तीन में उनके स्कोर 98 मारे। पहली सीरीज में सौरव ने कुल 95 स्कोर किया तो दूसरी और तीसरी सीरीज में उन्होंने 98-98 स्कोर किया। चौथी सीरीज में उनका स्कोर 100 रहा जो इस पूरे मैच में सबसे ज्यादा था। किसी भी प्रतियोगी ने 100 के आंकड़े को नहीं छुआ। पांचवी सीरीज में सौरव ने 98 तो वहीं आखिरी में 97 का स्कोर करते हुए कुल 586 अंक हासिल किया।

LEAVE A REPLY