35 घंटे बाद खुला चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, 39 ग्रामीण सड़कें अब भी बंद

0
74

चंपावत: शनिवार की रात 10 बजे से बंद चंपावत-टनकपुर हाईवे तीसरे दिन खुल गया है। आज सुबह 8:40 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू किया गया। शनिवार की रात अमरूबैंड के पास सड़क बंद हो गई थी।

शनिवार की रात और रविवार की दोपहर तक हुई मूसलधार वर्षा के चलतेे टनकपुर से घाट तक एक दर्जन स्थानों पर मलबा आ गया। जिसके कारण रविवार को दिन भर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। अधिकांश स्थानों पर रविवार की देर शाम तक मलबा हटा लिया गया था। लेकिन धौन-स्वाला के बीच अत्यधिक मात्रा में मलबा आने से सड़क को खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आज सुबह से ही लोडर मशीनों ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। 8:40 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग का सुचारु कर दिया गया। राजमार्ग खुलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। सड़क खुलने के बाद मार्ग पर फंसे कुछ वाहनों को निकाला जा रहा है।

आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार जिले की 39 ग्रामीण सड़कें अभी भी बंद हैं। इन सड़कों को खोलने का काम जारी है। इधर आज सुबह से ही जिले के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्की धूप निकल रही है। आसमान में बादलों का डेरा बरकरार है।

एनएच पर इन स्थानों पर आया था मलबा
स्वाला, अमरूबैंड, आठवां मील, किलोमीटर 65, 66, 70, 84, 85, 100, 106 तथा 148 लोहाघाट-पिथौरागढ़ मार्ग पर बापरू के पास मलबा आया है। इसके अलावा कई स्थानों पर आंशिक रूप से दिनभर मलबा गिरता रहा।

चंपावत में बंद ग्रामीण मार्ग
मंच-तामली-मौनपोखरी, ककरालीगेट-भैरव मंदिर, कजीना-कैलानी, धूनाघाट-रीठासाहिब, छेड़ा-ढेकाढुंगा, सिप्टी-अमकडिय़ा, धौन-बड़ोली, पाटी-धूनाघाट। इनमें से तीन सड़कों को देर शाम तक खोल दिया गया था

LEAVE A REPLY