गुजरात-महाराष्ट्र में डीजल पेट्रोल हुआ सस्ता: अपील का असर, केंद्र सरकार ने कहा था राज्य सरकारें वैट में कमी करें

0
80

मुंबई (एजेंसीज) :  गुजरात सरकार की आेर से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किये जाने के बाद आज महाराष्ट्र ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर करने का एेलान किया है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये सस्ता किया गया है. डीजल-पेट्रोल की नयी दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो जायेंगी. महाराष्ट्र से पहले गुजरात ने भी र्इंधन पर लगने वाले वैट में 4 फीसदी की कटौती की थी, जिसके बाद वहां पेट्रोल की कीमतों में 2.93 रुपये और डीजल की कीमत में 2.72 रुपये की कमी आयी.

इससे पहले बुधवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाला उत्पाद शुल्क 2 रुपये कम कर दिया था. केंद्र ने राज्य सरकारों से भी अपील की थी कि वे वैट में कमी करें, ताकि जनता को इसका फायदा हो.

गौरतलब है कि मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में पेट्रोल पर 25 फीसदी वैट लगता है. वहीं, बाकी पूरे राज्य में 26 फीसदी वैट लगता है. इसके अलावा, पूरे राज्य में 11 रुपये प्रतिलीटर सरचार्ज भी लिया जाता है.

मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में डीजल पर 21 फीसदी और बाकी राज्य में 22 फीसदी वैट लगता है. इसके अलावा, पूरे राज्य में डीजल पर 2 फीसदी सरचार्ज भी लगाया जाता है. डीजल और पेट्रोल पर सरकार को वैट के जरिये करीब 19 हजार करोड़ रुपये का राजस्व आता है.

LEAVE A REPLY