आठ नवम्बर, नोट बंदी का एक साल, खूब गरमाएगी राजनीति; भाजपा मनाएगी जश्न तो कांग्रेस काला दिवस

0
89

भाजपा ने विपक्ष के काला दिवस के जवाब में कालाधन विरोधी दिवस मनाने का फैसला किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा पार्टी नोटबंदी के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमें सभी केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, बड़े नेता और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में जनता को कालेधन के खिलाफ मोदी सरकार की ओर से उठाये गये कदमों की जानकारी दी जाएगी।

नई दिली (संवाददाता) :  इस बार आठ नवम्बर खूब राजनीति होने वाली है। आठ नवम्बर को एक साल पूरा हो रहा है। इसे मौके पर जहाँ भाजपा और केंद्र सरकार आठ नवम्बर को नोटबंदी के पहली सालगिरह को जश्न के रूप में मनाएगी तो वहीँ कांग्रेस ने इसे कला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। भाजपा ने विपक्ष के काला दिवस के जवाब में कालाधन विरोधी दिवस मनाने का फैसला किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा पार्टी नोटबंदी के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमें सभी केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, बड़े नेता और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में जनता को कालेधन के खिलाफ मोदी सरकार की ओर से उठाये गये कदमों की जानकारी दी जाएगी।

नोटबंदी समेत कालेधन के खिलाफ सरकार की ओर से उठाये गये कदमों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के जरिये इन कदमों के समर्थन में जनमत तैयार किया जाएगा। कालेधन के पक्ष और विपक्ष को लेकर जनता का ध्रुवीकरण किया जाता है तो भाजपा इस बहस को आगे बढ़ायेगी। नोटबंदी से लाखों करोड़ों रुपये अर्थव्यवस्था में वापस आये और ज्यादा लोग कर के दायरे में आये। इससे डिजिटल लेनदेन दोगुना हो गया। इससे जाली नोट और आतंकवाद पर भी लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां नोटबंदी का इसलिए विरोध कर रही हैं क्योंकि उन्होंने इसका मकसद नहीं समझा। दरअसल नकदी अर्थव्यवस्था से कालाधन को बढ़ावा मिलता है। बैंक में पैसे जमा होने पर इसके मालिक का पता लग जाता है और उसे कर देना पड़ता है।

LEAVE A REPLY