रेलवे में 10वीं पास के लिए 1164 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू ; आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर।

0
89

नई दिल्ली (एजेंसीज) : रेलवे ने 10वीं पास के लिए एक बार फिर से बम्पर वैकेंसी निकाली हैं। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। ऐक्ट अपरेंटस करे कुल 1164 पदों पर नई भर्तियां होनी हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर, 2017 है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। 10वीं पास होने के साथ उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट धारक होना भी जरूरी है। आवेदक की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। जॉब लोकेशन जयपुर, राजस्थान होगी।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क उम्मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एसबीआई चालान के जरिए भर सकते हैं। वहीं एससी/एसटी/पीडब्लूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी जाएगी। पद के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं और आईटीआई के पासिंग मार्क्स के आधार पर होगा। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.rrcactapp.in पर कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29.11.2017 है।

 

LEAVE A REPLY