बागेश्वर के इंजीनियर यतिन वर्मा की मौत की गुत्थी सुलझी: पुलिस का दावा, नशे की लत में पड़कर यतिन ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।

0
70

देहरादून (संवाददाता) : पुलिस का दावा है कि बागेश्वर के इंजीनियर यतिन वर्मा की मौत के रहस्य को सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि नशे की लत में पड़कर यतिन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। हालांकि यतिन की लाश को ठिकाने लगाने और साक्ष्य छिपाने के मामले में पुलिस ने होटल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर होटल की छत पर लगी पानी की टंकी से दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा व खून सना बिस्तर बरामद किया गया है। तीसरे फरार साथी की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार गत 27 नवम्बर की सुबह कम्फर्ट लॉज के हरपाल ने पुलिस को सूचना दी थी कि लॉज के बाहर शव पड़ा है। शव उस युवक का है जो 15 नवम्बर को उसकी लॉज में आकर ठहरा था। युवक के सिर में गोली लगी है। मरने वाले का नाम यतिन वर्मा पुत्र बसन्त लाल निवासी कत्यूड़ बागेश्वर है। मरने वाले ने अपना यही पता लॉज के रजिस्टर में दर्ज कराया था।

पुलिस मानकर चल रही थी कि संभवत किसी ने दूसरे स्थान पर यतिन की हत्या की है और शव को यहां फेंका है। इसके बाद की गई जांच में पुलिस ने आसपास के होटलों व लॉज की जांच पड़ताल की। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली गई। पता चला कि कम्फर्ट लॉज से जाने के बाद यतिन पास के ही दून व्यू होटल में रुका था। इसके बाद दून व्यू होटल के सहायक मैनेजर राजकुमार निवासी सुल्तानपुर व होटल के अन्य कर्मचारी शत्रुघ्न निवासी सुलतानपुर से पूछताछ की गई।

पुलिस की पूछताछ में दोनों टूट गए और स्वीकार किया कि यतिन ने उनके होटल के कमरे में ही आत्महत्या कर ली थी। डर के मारे उन दोनों ने अपने तीसरे साथी अखिल के साथ मिलकर यतिन के शव को रात तीन बजे होटल के कमरे से निकालकर बाहर सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने राजकुमार और शत्रुघ्न को गिरफ्तार कर लिया। उनके फरार साथी अखिल की तलाश की जा रही है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कम्फर्ट लॉज से जाने के बाद यतिन 25 नवम्बर की रात होटल दून व्यू में पहुंचा।

होटल में सहायक मैनेजर राजकुमार व कर्मचारी शत्रुघ्न मौजूद थे। दोनों ने मात्र कुछ रुपये बचाने के चक्कर में होटल के रजिस्टर में यतिन के आने की एंट्री नहीं की। 25 नवम्बर की रात राजकुमार ने यतिन से एक दिन ठहरने के रुपये ले लिए। अगले दिन सुबह से शाम तक यतिन कमरे से नहीं निकला। शाम को राजकुमार रुपये लेने यतिन के कमरे में पहुंचा परन्तु यतिन ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर राजकुमार लौट आया।

इसके बाद रात करीब दस बजे राजकुमार रुपये लेने दोबारा यतिन के कमरे में पहुंचा परन्तु यतिन ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर राजकुमार ने कुर्सी लगाकर दरवाजे के ऊपर से कमरे में झांका। अन्दर का हाल देखकर उसके होश उड़ गए। अन्दर यतीन खून से लथपथ पड़ा था। घबराए राजकुमार ने यह बात अपने साथी शत्रुघ्न और अखिल को बताई। अखिल पास में ही चौकीदारी का काम करता है और अक्सर दून व्यू होटल में राजकुमार और शत्रुघ्न के साथ ही सोता है। तीनों ने रात करीब तीन बजे यतिन का शव होटल से निकालकर सड़क पर फेंक दिया। कमरे में यतिन के दो तमंचों और कारतूस को उन्होंने होटल की छत पर लगी पानी की टंकी में डाल दिया।

खून सने बिस्तर को भी छत पर छिपा दिया। इसके बाद उन्होंने कमरे को भी साफ कर दिया। पुलिस ने बताया कि यतिन की तलाशी में उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला है परन्तु यह नहीं बताया कि सुसाइड नोट में लिखा क्या है। सूत्र बताते हैं कि सुसाइड नोट में यतिन ने नशे की लत से परेशान होने की बात लिखी है। उसने इसमें किसी जिम संचालक का भी उल्लेख किया है। जो संभवत: अवैध नशे व फूड सप्लीमेंट की सप्लाई करता है। इस फूड सप्लीमेंट को लेने से यतिन के शरीर ने काम करना लगभग बन्द कर दिया था। इस कारण उसने नौकरी भी छोड़ दी थी। परेशानी में या तो वह अपनी जान देना चाहता था या संभवत: खुद को नशे का शिकार बनाने वाले से बदला लेना चाहता था। इसी इरादे से शायद वह दो तमंचे अपने साथ लाया था। य

तिन मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में चन्द्र मोहन सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, बीबीडी जुयाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक विकास रावत कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक अनिल चौहान कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक उमेश कुमार थाना राजपुर, उपनिरीक्षक अमर जीत सिंह कोतवाली पटेल नगर, उपनिरीक्षक प्रद्युम्न नेगी कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध कोटियाल कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक पंकज महिपाल कोतवाली नगर, कांस्टेबल मनोज कुमार, लोकेन्द्र उनियाल, बृजमोहन, तेज सिंह, रवि शंकर, संजय सिह, मुकेश बंगवाल, देवेन्द्र सिंह, विजय गब्र्याल, पंकज मलासी आदि शामिल रहे। 

LEAVE A REPLY