उत्तराखंड में दिखा अद्भुत नजारा, बिना शिकार किए हिरनों के पास से निकल गया बाघ

0
111

उत्तराखंड में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। कॉर्बेट पार्क व रामनगर वन प्रभाग के कोसी नदी क्षेत्र में खूंखार बाघ का एक अद्भुत दृश्य दिखा। नदी किनारे खड़े हिरनों के झुंड के पास पहुंचे बाघ ने बगल से गुजर गया। अपने पसंदीदा शिकार को देख बाघ हमलावर हो जाता है। शुक्रवार की सुबह जिप्सी पर रामनगर वन प्रभाग के जंगल की सैर कर रहे पर्यटकों ने बाघ को हिरनों के झुंड के पास जाकर गुजरने का दृश्य देख हर कोई दंग रहे गया।वायरल वीडियो में बाघ हिरनों के पास आता दिख रहा है।  कॉर्बेट निदेश राहुल ने बताया कि बाघ शिकार की खोज में खूंखार होता है। हिरन उसका पसंदीदा शिकार है। कई बार प्रयास करने के बाद बाघ हिरन को शिकार बनाता है। बताया कि बाघ भूखा नहीं होगा। इस लिए झुंड के करीब आने के बाद वह चला गया। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि प्रभाग में बाघों की संख्या अधिक है। कोसी के आस पास बाघ दिखते हैं।

LEAVE A REPLY