गेहूं के खेत में मिले कटे-फटे पुराने एक लाख ने नोट

0
199

हल्द्वानी: हरिपुर जमन सिंह ग्राम पंचायत में गेंहू कटान के दौरान चलन से बाहर हो चुके एक हजार रुपये के पुराने नोटों की कतरन एक प्लास्टिक बैग में भरी मिली.  हरिपुर जमनसिंह ग्राम पंचायत के चांदनी चौक गरवाल गांव में नंदन सिंह नैनवाल की पत्नी इंदिरा, बेटी नेहा, भाभी जया और मंजू नयाल आदि खेत में गेंहू की फसल काट रहे थे. इसी बीच खेत में पड़े एक पॉलीथिन बैग से दराती टकराई. पॉलीथिन फटते ही भीतर से एक-एक हजार के नोट निकल आए. सभी नोट कैंची से कई हिस्सों में काटे गए थे. सीरियल नंबरों पर भी कैंची चलाई गई. पुलिस नोट के टुकड़ों को एकत्र कर पॉलीबैग में भरकर ले गई.

गेहूं के खेत नोटों की कतरन

 

LEAVE A REPLY