देश में यूक्रेन युद्व के कारण बढ़ी महंगाईः अजय भट्ट

0
37

नैनीताल। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई का कारण यूक्रेन युद्व है। जब तक युद्व खत्म नहीं होगा पूरी दुनिया में महंगाई का साया बना रहेगा। शुक्रवार को नैनीताल क्लब पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में पर्यटन विकास की योजनाओं को लगातार आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जितनी भी घोषणा करी है वह शतप्रतिशत पूरी होंगी इस बात की गारंटी है। प्रधानमंत्री की ओर से की गई हर घोषणा सरकारी दस्तावेजों में रिकाॅड होती है और उस पर काम किया जा रहा है। कहा कि जल्दी कुमाऊँ में कई पर्यटन से जुड़े प्रोजेक्ट पूरे होंगे। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि नैनीताल रोपवे को लेकर ही कार्रवाई चल रही है परंतु इस बारे में अभी वह कुछ भी ज्यादा नहीं कह सकते हैं क्योंकि मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है। इस दौरान विधायक नैनीताल सरिता आर्य, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY