यहां राजनीतिक दलों के लिए गाइडलाइन जारी, सभा के दौरान मास्क और थर्मल स्कैनिंग जरूरी

0
96

हरिद्वार। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच एक के बाद एक कर चुनावी रैलियां और सभाएं हो रही हैं। ऐसे में संक्रमण का भी खतरा बढ़ रहा है। इन सबको देखते हुए हरिद्वार में जिला प्रशासन और मुस्तैद हो गया है। राजनीतिक दलों की यहां होने वाली चुनावी सभा के दौरान सभी समर्थकों के लिए मास्क और थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य कर दी गई है। 

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में राजनीतिक दल भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं जनता को अपने पाले में करने के लिए। एक के बाद एक रैलियां और सभाएं जारी हैं। कोरोना संक्रमण के बीच रैलियां और सभाएं चिंता भी बढ़ा रही हैं। ऐसे में हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने एक आदेश जारी किया है।

इस आदेश के तहत हरिद्वार में होने वाली सभाओं के दौरान मास्क पहनना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी अनिवार्य की गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है। साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क पहनें और हाथों को बार-बार सैनिटाइज किया जाए।

LEAVE A REPLY