उत्‍तराखंड के श्रीनगर में देर रात फटा बादल, 100 नाली से अधिक खेतों में भरा भारी मलबा

0
86

श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड में पिछले दो दिन से हो रही भारी वर्षा आफत लेकर आई है। पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियों का पहाड़ खड़ा हो गया है।

जोगड़ी गांव में खेतों में भारी मात्रा में मलबा भरा

इसी क्रम में रविवार देर रात श्रीनगर के जोगड़ी गांव में बादल फटने की घटना हुई। गांव के 100 नाली से अधिक खेतों में भारी मात्रा में मलबे के साथ बरसाती पानी भर गया है। राहत की बात यह है कि यहां कोई जन हानि नहीं हुई है। प्रधान अनिल रावत ने बताया कि सभी मकान सुरक्षित हैं, लेकिन खेत और खेती चौपट हो गई है।

खिरसू से खेड़ाखाल रोड पर लालमाती से लगभग दो किमी दूरी पर यह गांव है। घटना रात्रि लगभग एक बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह मौके पर पहुंच गए।

रेतुड़ गांव में भी बादल फटने की सूचना

वहीं जोगड़ी से लगभग पांच किमी दूर रेतुड़ गांव में भी बादल फटने से मलबा और पानी आने की सूचना है। उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह ने रेतुड़ गांव के लिए एक अन्य राजस्व टीम भेजी हुई है।

LEAVE A REPLY