कण्वघाटी के नाम से जानी जाएगी कलालघाटी, कोटद्वार का भी बदला जा सकता है नाम

0
553

कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल जिले के प्रवेश द्वार कोटद्वार स्थित कलालघाटी अब कण्वघाटी के नाम से जानी जाएगी। कोटद्वार नगर निगम द्वारा कलालघाटी का नाम बदलकर कण्वघाटी करने के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने भी मुहर लगा दी है। वहीं, शहरी विकास सचिव शैलेश बगौली की ओर से इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है।

कोटद्वार शहर से करीब 14 किलोमीटर के फासले है पर महर्षि कण्व की तपस्थली और चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम। इसी से सटा है कलालघाटी क्षेत्र। पूर्व में भी इसका नाम बदलने की मांग उठती रही है, लेकिन इस दिशा में पहल नहीं हो पाई थी। कोटद्वार नगर पालिका के नगर निगम बनने और इसमें आसपास के इलाकों को इसमें शामिल किया गया था। इनमें कलालघाटी भी एक है। हाल ही में कोटद्वार नगर निगम ने कलालघाटी का नाम बदलकर कण्वघाटी करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। विचार-विमर्श के बाद इसे स्वीकार भी कर लिया गया।

कण्वनगरी हो सकता है कोटद्वार का नाम

कोटद्वार शहर की पहचान महर्षि कण्व के नाम से भी है। जिस प्रकार से यहां कलालघाटी का नाम परिवर्तित किया गया है, उसे देखते हुए कोटद्वार का नाम भी कण्वनगरी किया जा सकता है। वजह ये कि इस संबंध में भी विभिन्न स्तरों पर मांग उठती आ रही है।

LEAVE A REPLY