गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन 22 मार्च को होगा

0
84

पौड़ी : गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन 22 मार्च को तय किया गया है। इस लोकसभा सीट पर वोटरों के साधने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 अप्रैल को श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। रविवार को पौड़ी में आयोजित बीजेपी की गढ़वाल लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में गढ़वाल लोकसभा सीट पर प्रचार-प्रसार को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी कैलाश शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी बनाए गए हैं। साथ ही पन्ना प्रमुख भी नियुक्त किए गए हैं, जिनका 24 मार्च को गौचर में सम्मेलन होगा। कहा कि गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी 22 मार्च को नामांकन करेंगे। मुख्य चुनाव कार्यालय पौड़ी में खोला जाएगा। विधानसभा प्रभारियों में बद्रीनाथ में राकेश भंडारी, कर्णप्रयाग में समीर मिश्रा, थराली में सुरेंद्र सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग में दरम्यान जखवाल, केदारनाथ में शकुंतला, रामनगर में आनंद बिष्ट, नरेंद्रनगर में मदन सिंह रावत, देवप्रयाग में रघुवीर पंवार, श्रीनगर में संपत रावत, पौड़ी में जगत किशोर बड़वाल, चौबट्टाखाल में गंगा सिंह रावत, लैंसडौन में मोहन नेगी, यमके वर में विक्रम बिष्ट, कोटद्वार में संग्राम भंडारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा कार्यालय प्रभारी, सह प्रभारी, सामग्री प्रमुख, सह प्रमुख, जनसभा प्रमुख, मीडिया प्रमुख, सोशल मीडिया प्रमुख भी नियुक्त कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY