पिथोरागढ़ में कर्ज माफी को लेकर क्रमिक अनशन 29 वे दिन भी जारी रहा

0
125
  • क्रमिक अनशन 29वें दिन भी जारी
  • प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप
  • आंदोलन तेज करने की चेतावनी
  • फसल बर्बाद, किसान कर्ज चुकाने में असमर्थ

पिथोरागढ़(संवाददाता) : कर्ज माफी की मांग को लेकर किसानों का क्रमिक अनशन 29वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान किसानों ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए। किसानों ने कर्ज माफी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। मंगलवार को किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा उनकी उपेक्षा की जा रही है। कहा कि इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की मौसम की मार के कारण सारी फसल बर्बाद हो गई। इससे किसान कर्ज चुकाने में असमर्थ में हैं। किसानों ने शीघ्र कर्ज माफ नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर शंकर राम कोहली, नरेंद्र सिंह बसेड़ा, जगदीश प्रसाद,प्रेम कुमार, नरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, महेंद्र सिंह थापा, जगदीश प्रसाद, गोविंद राम गौतम, शंकर राम, जगदीश विश्वकर्मा सहित कई किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY