शहीद पवन सुगडा के गाँव पहुचे वित्तमंत्री प्रकाश पन्त

0
131
  • शहीद पवन सिहं के परिजनों को सांत्वना दी
  • कहा सरकार इस दु:ख में शहीद के परिजनों के साथ
  • पवन के पिता व मां को ढांढ़स बंधाया
  • कहा शहीद पवन ने 21 साल की उम्र में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया 

पिथोरागढ़: प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने सुगड़ा गांव पहुंचकर शहीद पवन सिहं के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने पवन की शहादत को नमन करते हुए कहा कि सरकार इस दु:ख में शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री देर शाम शहीद पवन के घर पहुंचे। उन्होंने पवन के पिता व मां को ढांढ़स बंधाया।

उन्होंने कहा कि शहीद पवन ने जिस तरह 21 साल की उम्र में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, उसे देश हमेशा याद रखेगा। 20 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात पवन जम्मू के पुंच्छ सेक्टर में तैनात थे। बलनोई क्षेत्र में 8 अगस्त को पाक गोलीबारी में उसने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। शहीद के परिजनों को सांत्वना देने वालों में संसदीय कार्य मंत्री के साथ इस दौरान तहसील प्रशासन के अधिकारी व अन्य लोग शामिल रहे। स्थानीय विधायक मीना गंगोला , स्वामी वीरेंद्रानंद, भाजपा महामंत्री गाविंद सिंह महर, भाजपा उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, कपिल सामंत, ललित पाठक, सुरेश जोशी सहित कई लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY