उत्तराखंडः जौलजीबी-मुनस्यारी पर हुआ भारी भूस्खलन, पिथौरागढ़ में पांच सड़के बंद

0
110


पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में जौलीजीबी-मुनस्यारी रोड पर भारी भूस्खलन होने से यहां मार्ग बंद हो गया है। वहीं जिले में पांच सड़कें बंद हैं। जिन्हें खोलने की कोशिश की जा रही है। यहां तवाघाट नारायण आश्रम मोटर मार्ग बंद है। बांसबगड़ धामीगांव में भी सड़क 02, 03, 07 और 08 किमी. पर बंद है। पौड़ी गटकोना मार्ग भी 02, 03 और 04 किमी. पर बंद है। शाम छह बजे तक इन मार्गों के खुलने की उम्मीद है।

बिरही में बीस मीटर तक धंसा बदरीनाथ हाईवे
पीपलकोटी के बिरही में शनिवार को बदरीनाथ हाईवे का सात मीटर हिस्सा अलकनंदा में समा गया था अब रविवार को हाईवे बीस मीटर और धंस गया। यहां आवाजाही में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। बिरही में सड़क के नीचे अलकनंदा होने के कारण वाहनों की आवाजाही रुक-रुककर करवाई जा रही है।

अब यहां नदी साइड अस्थायी पुश्ता निर्माण के लिए भी जगह नहीं बची है। बिरही में बड़े वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो पा रही है। ट्रक और बड़ी बसों की छत चट्टान को छू रही है। एनएचआईडीसीएल के जीएम आरसी मिश्रा ने बताया कि सड़क को वाहनों की आवाजाही लायक बना लिया गया है। यहां सड़क के चैड़ीकरण की योजना भी बनाई जा रही है।

LEAVE A REPLY